फैशन डिजाइनिंग कोर्स कैसे करे और डिज़ाइनर कैसे बने




Add captionफैशन डिजाइनिंग कोर्स कैसे करे और डिज़ाइनर कैसे बने
Fashion Designer / फैशन डिज़ाइनर का प्रमुख कार्य ड्रेस्सेस में नए-नए डिजाईन देना है। मॉडर्न फैशन के अंतर्गत दो मूल विभाग हैं। पहला वर्ग है कपड़ो को डिज़ाइन करना और दूसरा रेडी-टू-वियर अर्थात तैयार पोशाकें। इन दोनो वर्गों मे फैशन डिज़ाइनिंग का इस्तेमाल प्रथम वर्ग मे किया जाता है। वर्तमान समय मे फैशन शो इसी के बूते चल रहे हैं। इन शो के ज़रिए ही फैशन डिज़ाइनर्स की सृजनात्मकता और रचनात्मकता का पता चलता है। एक अच्छे फैशन डिजायनर का काम होता हैं की बाजार में लोगों की पसंद नापसंद को देखते हुए बेहतरीन डिजाईन करना।



फैशन डिजाइनिंग कोर्स कैसे करे और डिज़ाइनर कैसे बने
Fashion Designer / फैशन डिज़ाइनर का प्रमुख कार्य ड्रेस्सेस में नए-नए डिजाईन देना है। मॉडर्न फैशन के अंतर्गत दो मूल विभाग हैं। पहला वर्ग है कपड़ो को डिज़ाइन करना और दूसरा रेडी-टू-वियर अर्थात तैयार पोशाकें। इन दोनो वर्गों मे फैशन डिज़ाइनिंग का इस्तेमाल प्रथम वर्ग मे किया जाता है। वर्तमान समय मे फैशन शो इसी के बूते चल रहे हैं। इन शो के ज़रिए ही फैशन डिज़ाइनर्स की सृजनात्मकता और रचनात्मकता का पता चलता है। एक अच्छे फैशन डिजायनर का काम होता हैं की बाजार में लोगों की पसंद नापसंद को देखते हुए बेहतरीन डिजाईन करना।





फैशन डिजाईन कोर्स क्यों महत्वपूर्ण है
फैशन डिजाइनिंग कोर्स उन सभी डिजाइनिंग कोर्सेज में से एक है जिसका प्रचलन इस समय बहुत ही ज्यादा है. इस बदलती दुनियां के तौर तरीके फैशन के प्रति एक नया प्रारूप बन चूका है.
जिससे हर कोई परिचित है और इसमें करियर के अपार मौके देख रहे है. हममें से हर कोई आज फैशन और डिजाईन के पीछे भाग रहा है जिसके परिणाम स्वरुप इस इस फील्ड में करियर के बेहतर मौके (Grand Opportunity) बनते जा रहे है. फैशन डिजाइनिंग, केवल कपड़ो तक ही सिमित नही रहा, बल्कि इसकी विस्तार बहुत अधिक हो चूका है, जिसमे एक बेहतरीन करियर बनाया जा सकता है.
यह एक प्रसिद्ध कोर्स है जिसके प्रति लोगो की रूचि बहुत है. अगर आपका रूचि इस के फिल्ड में है तो यह कोर्स आपके लिए बेहतर आप्शन हो सकता है क्योकि फैशन डिजाइनिंग कोर्स एक बेहरत करियर प्रदान करता है.
कहा जाता है कि बिना रूचि का कोई काम नही होता. इसीलिए जरुरी है अपना चुनाव हमेशा अपने लगन के अनुशार हो. ताकि आप उसके साथ अच्छा फील कर सके और उसे बेहरत तरिके से भी कर सके.
फैशन डिजाइनिंग कोर्स आप 10th/ 12th के बाद कर सकते है. बसर्ते इसके लिए जरुरी स्किल्स आपके पास हो
.Fashion Designing क्या है और क्यों जरुरी है
फैशन डिजाईन: डिजाईन शुन्दरता प्रदान करने का एक कला है, डिजाईन का मांग समय के साथ बदलता रहता है और यह एक ऐसा फील्ड है जिसका मांग समय के अनुरूप अलग-अगल होता है. जैसे आज कुछ और कल कुछ अलग आदि.

यह इंडस्ट्री हमेशा ट्रेंड में ही रहता है जिसका सीधा-सा मतलब है, पसंद और मांग (choice and demand). यहाँ हर कोई Fashionable है इस फील्ड में, बात चाहे कपड़ो के हो या फिर Garments का या Jewelry का, Designing की भागेदारी इस सभी कामो में है.
फैशन डिज़ाइनर का काम केवल Cloths और Accessories तक ही सिमित नही है बल्कि Bracelet और Necklace आदि भी शामिल है. समय के मांग के मुताबिक इसका ट्रेंड बतलाता रहता है. इसमें सबसे ज्यादा Consumer के tastes को ध्यान में रखा जाता है.
डिज़ाइनर का काम सिर्फ डिजाईन करना ही नही होता है उन्हें मार्किट के मांग और Audience के पसंद (Choice) को भी Analyse करना होता है की कौन-सा Fashion Trend में है और कौन-सा Fashion Market में Trend हो सकता है.
विश्लेषण (Analyse) करने के बाद, उन्हें वैसे ही विशिष्ट डिजाइन (Specific Design), दर्शक (Audience) के लिए निर्माण (Manufacture) कराना होता है ताकि मार्किट अच्छा पकड़ सके. इन्ही सभी प्रक्रियाओ को फैशन डिजाइनिंग कहा जाता है.
Here Are Top 10 Tips On Starting A Successful Fashion Design Business

  1. Think Like An Entrepreneur. ...
  2. 2 . ...
  3. Start Small With One Product. ...
  4. Set Right Prices. ...
  5. Put Everything On A Website. ...
  6. Have A Vision For Brand Identity. ...
  7. Promote Your Brand On Social Media. ...
  8. Distribute Flyers And Brochures

Comments