Achievement: छत्तीसगढ़ की सारा मिराज खान को दिल्ली में मिला फैशन डिजाइनिंग का क्रिएटिव पुरस्कार #Achievement#Sara Mirage Khan#Chhattisgarh news#Creative Design Award#Fashion Designing#raipur news#raipur latest news#chhattisgarh news

 


रायपुर। Achievement: 
आदिवासी कला भित्ति चित्र को कपड़े में उकेरकर फैशन डिजाइनर के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाने वाली छत्तीसगढ़ की फैशन डिजाइनर सारा मिराज खान ने दिल्ली में वर्ष 2020 का बेस्ट क्रिएटिव पुरस्कार हासिल किया है। इससे पहले भी मुंबई में फैशन के क्षेत्र में कई आयोजन में उनके द्वारा डिजाइन किए गए कपड़ों को काफी पसंद किया गया है।

विश्व स्तर पर पहचान दिलाने उद्देश्य

पुरस्कार मिलने पर नईदुनिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि आदिवासी कला को दीवारों, मूर्तियों, बर्तनों में अंकित किया जाता है। इस कला को विश्वव्यापी पहचान दिलाना ही मेरा उद्देश्य है। इस कला को कपड़ों में उकेरकर जब फैशन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने पहना तो निर्णायकों ने सराहा। अब बेस्ट क्रिएटिव अवार्ड मिलने से आगे बढ़ने की नई प्रेरणा मिली है। इस कला को विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में लेकर जाना है ताकि छत्तीसगढ़ की इस कला के प्रति देशभर के कलाकार आकर्षित हों


Achievement: छत्तीसगढ़ की सारा मिराज खान को दिल्ली में मिला फैशन डिजाइनिंग का क्रिएटिव पुरस्कार

 और पढ़ें

http://www.naidunia.com/chhattisgarh/raipur-sara-mirage-khan-of-chhattisgarh-gets-creative-design-award-for-fashion-designing-in-delhi-6621968

Comments